थावे के होमगार्ड परिसर में मृत जवान को दी गयी सलामी, दो मिनट का रखा गया मौन

थावे. ड्यूटी के दौरान सड़क दुर्घटना में मृत होमगार्ड जवान बलबीर सिंह को शनिवार की देर शाम स्थानीय प्रखंड के किसान भवन के समीप स्थित होमगार्ड परिसर में गमगीन माहौल में अंतिम सलामी दी गयी.

By AWEDHESH KUMAR RAJA | November 30, 2025 4:05 PM

थावे. ड्यूटी के दौरान सड़क दुर्घटना में मृत होमगार्ड जवान बलबीर सिंह को शनिवार की देर शाम स्थानीय प्रखंड के किसान भवन के समीप स्थित होमगार्ड परिसर में गमगीन माहौल में अंतिम सलामी दी गयी. परिसर में होमगार्ड डीएसपी अविनाश कुमार सहित जवानों ने दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. उल्लेखनीय है कि बलबीर सिंह महम्मदपुर थाने में तैनात थे. शुक्रवार की देर रात वे थाना पुलिस पदाधिकारी के साथ गश्ती पर निकले थे. इसी दौरान महम्मदपुर मोड़ के पास सड़क दुर्घटना में वे गंभीर रूप से घायल हो गये. मौके पर मौजूद थानाध्यक्ष ने उन्हें तुरंत उठाकर सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां उनकी स्थिति नाजुक देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. शनिवार की सुबह इलाज के दौरान 41 वर्षीय बलबीर सिंह की मृत्यु हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही उनके गांव और परिजनों में कोहराम मच गया. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा. प्रक्रिया पूरी होने के बाद शाम सात बजे शव को होमगार्ड कार्यालय परिसर लाया गया, जहां अधिकारियों और जवानों ने उन्हें अंतिम सलामी दी. इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया.

परिजनों को तत्काल दिये गये 15 हजार रुपये

होमगार्ड जिलाध्यक्ष मुन्ना कुमार सिंह ने बताया कि दाह-संस्कार के लिए विभाग की ओर से परिजनों को तत्काल 15 हजार रुपये प्रदान किये गये हैं. साथ ही मृतक की पत्नी को विभागीय सेवा में नियुक्त करने की प्रक्रिया शुरू की जायेगी. कागजी कार्यवाही पूरी होने के बाद विभाग की ओर से चार लाख रुपये तथा एपीएफ के माध्यम से छह लाख रुपये की राशि, कुल 10 लाख रुपये, मृतक की पत्नी के खाते में भेजी जायेगी. बताया गया कि बलबीर सिंह बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के बनौरा गांव के निवासी थे और वर्ष 2007 में उनकी होमगार्ड में बहाली हुई थी. उनके परिवार में एक पुत्र अर्जुन कुमार तथा दो पुत्रियां सिमरन कुमारी और आयुषी कुमारी हैं. जवान की मौत से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था. सलामी के दौरान डीएसपी अविनाश कुमार, जिलाध्यक्ष मुन्ना कुमार सिंह, सचिव विजय राय, पंकज कुमार, अशोक शाही समेत बड़ी संख्या में होमगार्ड जवान मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है