फुलवरिया व श्रीपुर थानों का सदर इंस्पेक्टर ने किया औचक निरीक्षण
फुलवरिया. सदर इंस्पेक्टर शाहिद राजा ने रविवार की रात फुलवरिया एवं श्रीपुर थानों का औचक निरीक्षण किया.
फुलवरिया. सदर इंस्पेक्टर शाहिद राजा ने रविवार की रात फुलवरिया एवं श्रीपुर थानों का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने ड्यूटी पर तैनात पुलिस अधिकारियों को सतर्कता बढ़ाने और गश्ती व्यवस्था को अधिक नियमित व प्रभावी बनाने के निर्देश दिये, ताकि आपराधिक घटनाओं पर रोक लगायी जा सके. सबसे पहले वे फुलवरिया थाना पहुंचे, जहां उन्होंने थाना क्षेत्र का भ्रमण कर पुलिस पदाधिकारियों को संदिग्ध गतिविधियों पर विशेष नजर रखने को कहा. थाने में मौजूद एएसआइ निशा कुमारी को उन्होंने रात्रि गश्ती की कार्यप्रणाली मजबूत करने तथा आवश्यक बिंदुओं पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. इसके बाद इंस्पेक्टर श्रीपुर थाना परिसर पहुंचे. यहां उन्होंने साफ-सफाई व्यवस्था पर संतोष जताते हुए इसे और बेहतर बनाये रखने की बात कही. साथ ही थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार, एएसआई अभिमन्यु सिंह तथा दारोगा चंदन चौबे को संवेदनशील क्षेत्रों में कड़ी निगरानी रखने और रात्रि गश्ती को सख्ती से जारी रखने का निर्देश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
