gopalganj news : गोपालगंज में घर में रखे गये 1.08 करोड़ रुपये के साथ 340 ग्राम सोना और पौने दो किलो चांदी बरामद, तीन धराये
gopalganj news : कर्नाटक के एक ही समुदाय के लोगों के नाम की मिली दर्जनों बैंक पासबुक, केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियां अलर्टसाइबर, हवाला व विधानसभा चुनाव के एंगल पर की जा रही है जांचफोटो नं 24- छापेमारी में जब्त नकद राशि की काउंटिंग करते अधिकारी
गोपालगंज. थावे थाना के अमैठी खुर्द गांव में छापेमारी कर पुलिस ने 1.08 करोड़ रुपये, 340 ग्राम सोना और एक किलो 750 ग्राम चांदी के जेवरात जब्त किये हैं. मौके से दर्जनों की संख्या में बैंक पासबुक भी मिले हैं, जिसमें सर्वाधिक में कर्नाटक के एक ही समुदाय के लोगों के नाम से होने से पुलिस के साथ केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियां भी अलर्ट मोड में आ गयी हैं. इस मामले में पुलिस तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. एसपी अवधेश दीक्षित का कहना है कि पुलिस हवाला, साइबर व चुनाव में राशि को बांटने की संभावनाओं को खंगाल रही है. बताया जा रहा है कि शुक्रवार की रात 1:30 बजे एसपी अवधेश दीक्षित को अमैठी खुर्द के संतोष कुशवाहा के घर में करोड़ों रुपये होने की सूचना मिली थी. इसके बाद थावे के सीओ रूपम शर्मा, थानेदार वरुण कुमार झा, मांझा व बरौली के सीओ व थानेदार के साथ छापेमारी की गयी. इस दौरान एक बक्से में 1.08 करोड़ 39300 रुपये मिले. इसके साथ कई मोबाइल व लगभग 40 बैंक पासबुक मिली. इसके बाद संतोष कुशवाहा समेत तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी और इनपुट मिलने पर शनिवार को भी छापेमारी की गयी, जिसमें 340 ग्राम सोना और एक किलो 750 ग्राम चांदी के जेवरात मिले हैं. मामले की जानकारी मिलने के बाद आयकर विभाग सीवान के अजीत कुमार पांडेय और पटना से पहुंची आर्थिक अपराध इकाई की टीम ने भी जांच-पड़ताल की. एसपी ने बताया कि प्रथम दृष्टया जांच में इंटरनेशनल कनेक्शन सामने आया है. इस संबंध में केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों को भी सूचना दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
