इंडिया गठबंधन के जिला संयोजक बने राजद के जिलाध्यक्ष दिलीप कुमार सिंह, जिला स्तर पर बनायी गयी 12 सदस्यीय कमेटी में शामिल होंगे वरिष्ठ कार्यकर्ता
गोपालगंज. राजद के जिलाध्यक्ष दिलीप कुमार सिंह इंडिया गठबंधन के जिला संयोजक होंगे. कमेटी में संयोजक के अलावा 11 सदस्य भी होंगे.
गोपालगंज. राजद के जिलाध्यक्ष दिलीप कुमार सिंह इंडिया गठबंधन के जिला संयोजक होंगे. कमेटी में संयोजक के अलावा 11 सदस्य भी होंगे. उक्त निर्णय रविवार को इंडिया गठबंधन में शामिल सभी दलों के जिलाध्यक्ष और जिला सचिव की आयोजित बैठक में लिया गया. जिला स्तर पर बनायी गयी 12 सदस्यीय कमेटी में इंडिया गठबंधन में शामिल सभी छह दलों के दो-दो सदस्यों को शामिल किया गया है. उक्त कमेटी में राजद से प्रधान महासचिव इम्तेयाज अली भुट्टो, कांग्रेस से जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश गर्ग तथा दिनेश कुमार मांझी, भाकपा माले से जिला सचिव इंद्रजीत चौरसिया व सुभाष सिंह, सीपीएम से जिला सचिव सच्चिदानंद ठाकुर व मुन्ना प्रसाद, सीपीआइ से जिला सचिव गणेश प्रसाद सिंह व मैनेजर सिंह तथा वीआइपी से जिलाध्यक्ष रमेश साहनी व विनोद साहनी सदस्य होंगे. बैठक में लिये गये निर्णय के अनुसार प्रखंड स्तर तथा बूथ स्तर पर भी इंडिया गठबंधन की 12 सदस्यीय समन्वय समिति का गठन किया जायेगा, जिसमें सभी दलों के दो-दो सदस्य शामिल होंगे. इंडिया गठबंधन के नेताओं ने बताया कि आगामी 28 मई को गठबंधन का संवाद कार्यक्रम शहर में आयोजित किया जायेगा, जिसमें सभी छह दलों के प्रखंड स्तर के पदाधिकारी शामिल होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
