राजद ने की वक्फ संपत्तियों के पंजीकरण की अंतिम तिथि को बढ़ाने की मांग

गोपालगंज. राजद ने केंद्र सरकार से उम्मीद पोर्टल पर वक्फ संपत्तियों के पंजीकरण की अंतिम तिथि को बढ़ाने की मांग की है.

By Sanjay Kumar Abhay | December 2, 2025 5:24 PM

गोपालगंज. राजद ने केंद्र सरकार से उम्मीद पोर्टल पर वक्फ संपत्तियों के पंजीकरण की अंतिम तिथि को बढ़ाने की मांग की है. राजद के प्रधान महासचिव इम्तेयाज अली भुट्टो ने मंगलवार को देश के प्रधानमंत्री को पत्र लिख कर इसकी मांग की है. अपने लिखे पत्र में श्री भुट्टो ने कहा है कि पोर्टल पर वक्फ संपतियों के पंजीकरण की अंतिम तिथि पांच दिसंबर तय है जबकि अत्यंत व्यापक और तकनीकी प्रकिया के कारण इतने कम समय में पूरे देश में फैली वक्फ की संपत्तियों का पंजीकरण संभव नहीं है. उन्होंने कहा है कि 100 साल और उससे ज्यादा समय के बहुत सी वक्फ संपत्तियों का विवरण उपलब्ध नहीं होने के कारण उम्मीद पोर्टल इसे स्वीकार नही कर रहा है. श्री भुट्टो ने कहा कि वक्फ की गयीं संपत्तियां भारत की सांझा विरासत, सामाजिक न्याय तथा धार्मिक स्वतंत्रता की प्रतीक हैं तथा भारत का संविधान अल्पसंख्यकों को उसके धार्मिक तथा सांस्कृतिक अधिकारों की रक्षा करने का पूरा हक देता है. उन्होंने अपने लिखे पत्र में पंजीकरण की अंतिम तिथि को एक वर्ष और बढ़ाने की मांग करते हुए कहा है कि अगर समय सीमा नही बढ़ायी गयी, तो अनेक वक्फ की गयीं संपत्तियां पंजीकरण से वंचित रह जायेंगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है