मगहां उत्क्रमित मध्य विद्यालय को ग्रीन विद्यालय बनाने का संकल्प

फुलवरिया. प्रखंड की गिदहां पंचायत के मगहां गांव स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में मंगलवार को पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया.

By AWEDHESH KUMAR RAJA | December 2, 2025 4:59 PM

फुलवरिया. प्रखंड की गिदहां पंचायत के मगहां गांव स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में मंगलवार को पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया. विद्यालय को ग्रीन स्कूल के रूप में विकसित करने की दिशा में उठाये गये इस कदम की अगुआई प्रधानाध्यापक मुन्ना प्रसाद ने की. उनके नेतृत्व में विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं छात्र-छात्राओं ने विद्यालय परिसर को हरा-भरा बनाने का सामूहिक संकल्प लिया. कार्यक्रम के दौरान परिसर की चारों ओर 101 हरे पत्तेदार एवं फलदार पौधे लगाये गये. पौधारोपण के इस अभियान में छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. सभी प्रतिभागियों ने इन पौधों की नियमित देखभाल करने का भी वचन दिया, ताकि आने वाले वर्षों में विद्यालय परिसर हरियाली से भर सके. प्रधानाध्यापक ने कहा कि मनुष्य प्रकृति से जितना लेता है, उसे लौटाना भी उतना ही आवश्यक है. यदि हर परिवार किसी खुशी या उत्सव पर कम से कम कुछ पौधे लगाने की पहल करे, तो क्षेत्र को हरा-भरा बनाने में बड़ी मदद मिल सकती है. उन्होंने कहा कि पेड़-पौधे न सिर्फ वातावरण को स्वच्छ रखते हैं बल्कि जीवन के हर क्षेत्र में सकारात्मक प्रभाव डालते हैं. शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भी छात्रों को पौधारोपण के महत्व पर प्रेरित करते हुए बताया कि भविष्य की पीढ़ियों को सुरक्षित और स्वच्छ वातावरण देना हम सभी की जिम्मेदारी है. पंचायत की मुखिया अशोक साह सहित अन्य लोगों ने विद्यालय की इस पहल की प्रशंसा की और इसे क्षेत्र में हरियाली बढ़ाने की दिशा में प्रभावी प्रयास बताया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है