अहिरौली दान से रामपुर टेगराही गांव तक 8.5 किमी सड़क का मरम्मत कार्य शुरू, बाढ़ की आपातकालीन स्थिति में एक जगह से दूसरी जगह बचाव सामग्री ले जाना आसान

सासामुसा. बाढ़ के समय आपातकाल स्थिति व बचाव कार्य में परेशानी न हो, इसके लिए जल संसाधन विभाग की तरफ से बांध की सड़क का मरम्मत कार्य शुरू हो गया है.

By Sanjay Kumar Abhay | June 30, 2025 5:23 PM

सासामुसा. बाढ़ के समय आपातकाल स्थिति व बचाव कार्य में परेशानी न हो, इसके लिए जल संसाधन विभाग की तरफ से बांध की सड़क का मरम्मत कार्य शुरू हो गया है. बता दें कि यूपी-बिहार की सीमा अहिरौली दान जीरो से रामपुर टेंगराही गांव तक 8.50 किलोमीटर लंबे बांध की सड़क की मरम्मत शुरू हो गयी है. एक तरफ जहां बचाव कार्य में जंगल से दूसरी जगह सामग्री लाने-ले जाने में परेशानी नहीं होगी, वहीं राहगीरों को भी आने-जाने में सहूलियत होगी. कार्यपालक अभियंता पवन कुमार ने बताया कि बांध की सड़क में जगह-जगह गड्ढे हो गये थे और आपातकालीन स्थिति में सामग्री एक जगह से दूसरी जगह ले जाना एक बड़ी चुनौती थी. अब बाढ़ के समय कोई परेशानी नहीं होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है