75 वर्षों के बाद मिली राहत, बैरिया के लोगों को चचरी पुल से मिलेगी मुक्ति, अब खनुआ नदी पर शुरू हुआ पक्का पुल निर्माण

भोरे. आजादी के 75 वर्षों बाद कटेया प्रखंड की बैरिया पंचायत के लोगों की वर्षों पुरानी मांग अब पूरी होने जा रही है.

By Sanjay Kumar Abhay | May 28, 2025 5:23 PM

भोरे. आजादी के 75 वर्षों बाद कटेया प्रखंड की बैरिया पंचायत के लोगों की वर्षों पुरानी मांग अब पूरी होने जा रही है. खनुआ नदी पर डुमरौना के सामने पक्के पुल का निर्माण कार्य शुरू हो गया है, जिससे ग्रामीणों को चचरी पुल की मुश्किल और जोखिम भरी यात्रा से जल्द ही निजात मिलने वाली है. यह पुल निर्माण बैरिया पंचायत के लिए किसी सपने के सच होने जैसा है. अब तक ग्रामीणों को अपने ही प्रखंड मुख्यालय कटेया जाने के लिए उत्तर प्रदेश की सीमा होकर लंबा रास्ता तय करना पड़ता था, लेकिन पुल बन जाने के बाद वे सीधे स्कूल के रास्ते से प्रखंड मुख्यालय तक आसानी से पहुंच सकेंगे. इस परियोजना की मंजूरी के पीछे स्थानीय विधायक और मंत्री सुनील कुमार की सक्रिय भूमिका रही. ग्रामीणों ने वर्षों तक इस पुल के लिए जनप्रतिनिधियों से गुहार लगाई, पर सुनवाई नहीं हुई. अंततः जब मंत्री सुनील कुमार को इस समस्या की गंभीरता का एहसास हुआ, तो उन्होंने स्वयं विभाग से बात की और पुल निर्माण की मंजूरी दिलवायी. 7.45 करोड़ की लागत से बन रहे पुल से शिक्षा की दिशा में भी एक नयी शुरुआत होगी.

ग्रामीणों में खुशी की लहर

गांव के बुजुर्ग रामदेव प्रसाद भावुक होकर कहते हैं, “हमने सोचा भी नहीं था कि अपने जीवन में ये दिन देख पायेंगे. बरसात में चचरी पुल पार करते वक्त कई बार जान पर बन आती थी. अब हमारे बच्चे सुरक्षित स्कूल जा सकेंगे और हम सीधे कटेया भी. ” गांव की महिलाएं भी पुल निर्माण को लेकर उत्साहित हैं. गीता देवी कहती हैं, “अब प्रसव के समय अस्पताल ले जाना आसान होगा. पहले कई बार रास्ते में ही परेशानी हो जाती थी. “

निर्माण स्थल पर दिख रही है उत्सुकता

ग्रामीणों का उत्साह इतना है कि वे रोज़ाना निर्माण स्थल पर पहुंचकर काम की प्रगति देखते हैं. हर कोई इस ऐतिहासिक बदलाव का गवाह बनना चाहता है. लोगों ने मंत्री सुनील कुमार को धन्यवाद देते हुए कहा कि उन्होंने वर्षों से उपेक्षित इस पंचायत की पुकार को सुना और उसे अमलीजामा पहनाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है