gopalganj news.जीविका दीदियों ने रैली में लगाया पहले मतदान-फिर जलपान का नारा
भोपतापुर, रामपुर जीवधर, सासामुसा और कुचायकोट बाजार में जीविका से जुड़ी दीदियों ने रैली निकालकर लोगों को मतदान के प्रति प्रेरित किया
गोपालगंज. विधानसभा चुनाव को लेकर जिले में मतदाता जागरूकता अभियान लगातार जारी है. इसी क्रम में शुक्रवार को स्वीप कोषांग के निर्देश पर जीविका की ओर से कुचायकोट प्रखंड की विभिन्न पंचायतों में जागरूकता कार्यक्रम किया गया. भोपतापुर, रामपुर जीवधर, सासामुसा और कुचायकोट बाजार में जीविका से जुड़ी दीदियों ने रैली निकालकर लोगों को मतदान के प्रति प्रेरित किया. रैली के दौरान दीदियों ने पहले मतदान-फिर जलपान और मेरा वोट-मेरा अधिकार जैसे नारों से लोगों को जागरूक किया. जीविका दीदियों ने घर-घर जाकर महिलाओं और युवाओं से लोकतंत्र के इस पर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की. कार्यक्रम के अंत में सभी दीदियों ने शत-प्रतिशत मतदान का संकल्प भी लिया. इस मौके पर जीविका के प्रखंड परियोजना प्रबंधक, एरिया कोऑर्डिनेटर समेत सैकड़ों जीविका दीदियां मौजूद रहीं. उनका कहना था कि जब महिलाएं आगे बढ़कर मतदान के लिए प्रेरित करेंगी, तो निश्चित रूप से मतदान प्रतिशत में वृद्धि होगी और लोकतंत्र मजबूत बनेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
