ठेकेदार पर हुई फायरिंग के मामले में चंपारण में छापेमारी

उचकागांव. उचकागांव थाना क्षेत्र के वीरवट गांव में बीडीसी सदस्या नजरुल बीबी के ठेकेदार पति बशीर अहमद पर हुई फायरिंग मामले में पुलिस ने एक आरोपित की गिरफ्तारी के लिए पश्चिम चंपारण में छापेमारी की.

By AWEDHESH KUMAR RAJA | December 1, 2025 7:30 PM

उचकागांव. उचकागांव थाना क्षेत्र के वीरवट गांव में बीडीसी सदस्या नजरुल बीबी के ठेकेदार पति बशीर अहमद पर हुई फायरिंग मामले में पुलिस ने एक आरोपित की गिरफ्तारी के लिए पश्चिम चंपारण में छापेमारी की. ज्ञात हो कि दशहरा पूजा के दौरान पूजा समिति की बैठक से लौटकर अपने दरवाजे पर सो रहे बशीर अहमद पर अज्ञात बदमाशों ने फायरिंग कर उन्हें घायल कर दिया था. घटना के बाद पीड़ित द्वारा अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. जांच के क्रम में एक संदिग्ध आरोपित के पश्चिम चंपारण में छिपे होने की सूचना पर स्थानीय पुलिस की टीम ने वहां पहुंचकर छापेमारी की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है