सिधवलिया में खड़े ट्रक में हुई जोरदार टक्कर, पंजाब के चालक की गयी जान
गोपालगंज. सिधवलिया थाना क्षेत्र के बरहिमा टोल टैक्स के समीप देर रात खडी ट्रक में पीछे से एक अन्य ट्रक की जोरदार टक्कर हो जाने से एक ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गयी.
गोपालगंज. सिधवलिया थाना क्षेत्र के बरहिमा टोल टैक्स के समीप देर रात खडी ट्रक में पीछे से एक अन्य ट्रक की जोरदार टक्कर हो जाने से एक ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गयी. मृतक पंजाब जिले के बागा पुराना थाना क्षेत्र के राज्यना गांव के निवासी भजन सिंह के पुत्र बुलजीत सिंह बताये गये हैं. जानकारी के अनुसार, घना कोहरा और तेज रफ्तार इस दुर्घटना का कारण बताया जा रहा है. दोनों ट्रक आमने–सामने आ जाने से अचानक संतुलन बिगड़ जाने से जोरदार टक्कर हो गयी, जिसमे बुलजीत सिंह अपने ट्रक के केबिन में फंस गये. उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही सिधवलिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकालने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजने के बाद मृतक के परिजनों को सूचना दे दी है और दोनों वाहनों को जब्त कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. स्थानीय लोगों ने बताया कि टोल टैक्स के आसपास अक्सर कोहरे और भारी वाहनों की तेज रफ्तार के कारण दुर्घटनाएं होती रहती हैं. पुलिस ने सभी चालकों से सावधानी बरतने और विशेषकर रात्रि व कोहरे के समय गति नियंत्रित रखने की अपील की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
