गोपालगंज में सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन
गोपालगंज. सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन विधिवत रूप से कर दिया गया है.
गोपालगंज. सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन विधिवत रूप से कर दिया गया है. इस निर्वाचन क्षेत्र में कुल 1282 मतदाता पंजीकृत हैं. इनमें 1065 पुरुष मतदाता एवं 217 महिला मतदाता शामिल हैं. मतदाता सूची का यह अंतिम प्रकाशन जिले के सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के कार्यालयों में नियमानुसार किया गया है, ताकि संबंधित मतदाता सूची का अवलोकन कर सकें. जिला प्रशासन द्वारा बताया गया कि मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुरूप पारदर्शी एवं सुचारु रूप से संपन्न कराया गया है. निर्वाचन प्रक्रिया के आगामी चरणों में इस मतदाता सूची का उपयोग किया जायेगा. प्रशासन ने सभी संबंधित मतदाताओं एवं हितधारकों से अपील की है कि वे अपने-अपने क्षेत्र के सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के कार्यालय में जाकर मतदाता सूची का अवलोकन कर लें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
