राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारी तेज, सचिव ने बैंक प्रबंधकों के साथ की समीक्षा बैठक

गोपालगंज. आगामी 13 दिसंबर को व्यवहार न्यायालय परिसर, गोपालगंज में राष्ट्रीय लोक अदालत आयोजित होगी.

By GOVIND KUMAR | November 20, 2025 6:28 PM

गोपालगंज. आगामी 13 दिसंबर को व्यवहार न्यायालय परिसर, गोपालगंज में राष्ट्रीय लोक अदालत आयोजित होगी. इसकी सफलता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव अनूप कुमार उपाध्याय द्वारा गुरुवार को जिले के विभिन्न बैंकों के शाखा प्रबंधकों के साथ महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी. यह बैठक जिला विधिक सेवा प्राधिकार, गोपालगंज के प्रकोष्ठ में संपन्न हुई. सचिव ने उपस्थित सभी शाखा प्रबंधकों को निर्देशित किया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिकाधिक वादों के निस्तारण के लिए वे लंबित मामलों को चिह्नित करें तथा उन वादों में संबंधित थाना का नाम उल्लेखित करते हुए दो प्रतियों में नोटिस तैयार कर जिला विधिक सेवा प्राधिकार कार्यालय को शीघ्र उपलब्ध कराएं. उन्होंने कहा कि नोटिस समय पर मिलने से पुलिस थानों के माध्यम से तामिला प्रक्रिया समय पर संपन्न हो सकेगी. बैठक में आगामी नेशनल लोक अदालत के व्यापक प्रचार-प्रसार पर भी जोर दिया गया. सभी बैंक शाखाओं को अपने-अपने परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत से संबंधित बैनर लगाने का निर्देश दिया गया, ताकि अधिक से अधिक लोग इसकी जानकारी प्राप्त कर लाभ उठा सकें. इसके अतिरिक्त सचिव ने वादों में शामिल पक्षकारों के बीच प्री-सिटिंग आयोजित करने की भी आवश्यकता बतायी. बैठक में अग्रणी जिला प्रबंधक सहित सेंट्रल बैंक, बिहार ग्रामीण बैंक, सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक, यूनियन बैंक, केनरा बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ इंडिया आदि के शाखा प्रबंधक उपस्थित रहे. सभी ने लोक अदालत की सफलता हेतु सहयोग का विश्वास दिलाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है