स्कूल गेट पर मनचलों की भीड़ की सूचना पर पुलिस ने की छापेमारी

सासामुसा. कुचायकोट प्रखंड के हजारीलाल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बलिवन सागर के गेट पर मनचलों की भीड़ लगने से छात्राओं को रोजाना आने-जाने में परेशानी हो रही थी.

By AWEDHESH KUMAR RAJA | November 25, 2025 6:29 PM

सासामुसा. कुचायकोट प्रखंड के हजारीलाल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बलिवन सागर के गेट पर मनचलों की भीड़ लगने से छात्राओं को रोजाना आने-जाने में परेशानी हो रही थी. इस स्थिति पर स्कूल प्राचार्या कुमारी मांडवी मिश्रा ने कड़ा रुख अपनाते हुए थाने को इसकी सूचना दी. सूचना मिलते ही विश्वंभरपुर थानाध्यक्ष मुकेंद्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने स्कूल गेट के आसपास छापेमारी की. थानाध्यक्ष ने चेतावनी दी कि स्कूल के गेट पर भीड़ लगाना पूरी तरह प्रतिबंधित है. यदि किसी को मनचलों की तरह घूमते पाया गया, तो कड़ी कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने बताया कि स्कूल की चारों ओर लगातार निगरानी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है