बंगरा बाजार में ऑर्केस्ट्रा संचालक के घर पुलिस ने की छापेमारी
विजयीपुर. स्थानीय थाना क्षेत्र के बंगरा बाजार में नाबालिग लड़कियों को बाहर से लाकर ऑर्केस्ट्रा में नचाने की शिकायत मिलने के बाद सोमवार को पुलिस ने एक ऑर्केस्ट्रा संचालक के घर पर छापेमारी की.
विजयीपुर. स्थानीय थाना क्षेत्र के बंगरा बाजार में नाबालिग लड़कियों को बाहर से लाकर ऑर्केस्ट्रा में नचाने की शिकायत मिलने के बाद सोमवार को पुलिस ने एक ऑर्केस्ट्रा संचालक के घर पर छापेमारी की. थानाध्यक्ष रविशंकर कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि ऑर्केस्ट्रा संचालक फूल मोहम्मद अंसारी अपने घर में नाबालिग लड़कियों को रखता है और उन्हें नर्तकी के रूप में प्रयोग करता है. इससे क्षेत्र में अपराधियों की आवाजाही बढ़ गयी है. सूचना के सत्यापन के लिए पुलिस टीम ने फूल मोहम्मद अंसारी के घर पर छापेमारी की और सभी कमरों की तलाशी ली. जांच के दौरान कोई भी नाबालिग लड़की नहीं मिली. उपस्थित सभी लड़कियां बालिग पायी गयीं. पुलिस ने उनके दस्तावेजों की विधिवत जांच की और कार्यस्थल से जुड़े अन्य कागजात का भी अवलोकन किया. थानाध्यक्ष ने बताया कि संचालक को स्पष्ट चेतावनी दी गयी है कि यदि भविष्य में उसके परिसर से कोई नाबालिग लड़की पायी जाती है, तो उसके विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जायेगी. छापेमारी की सूचना फैलते ही इलाके के अन्य ऑर्केस्ट्रा संचालकों में हड़कंप मच गया और कई ने अपनी गतिविधियों को दुरुस्त करने में तत्परता दिखानी शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
