पुलिस ने चलाया सघन वाहन जांच अभियान, विस चुनाव को लेकर बढ़ायी गयी सतर्कता

गोपालगंज. विधानसभा आम निर्वाचन को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और भयमुक्त वातावरण में कराने के उद्देश्य से जिला पुलिस ने जिलेभर में सघन वाहन जांच अभियान शुरू किया है.

By GOVIND KUMAR | October 29, 2025 7:17 PM

गोपालगंज. विधानसभा आम निर्वाचन को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और भयमुक्त वातावरण में कराने के उद्देश्य से जिला पुलिस ने जिलेभर में सघन वाहन जांच अभियान शुरू किया है. पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर यह अभियान जिले के सभी थाना क्षेत्रों में एक साथ चलाया जा रहा है. आदर्श आचार संहिता के अनुपालन एवं विधि-व्यवस्था संधारण को ध्यान में रखते हुए पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल की संयुक्त टीमों द्वारा मुख्य सड़कों, चेकपोस्टों और सीमावर्ती इलाकों में वाहनों की गहन जांच की जा रही है. पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित ने बताया कि इस जांच का उद्देश्य संदिग्ध गतिविधियों पर निगरानी रखना, अवैध शराब, हथियार, नकद या चुनावी गड़बड़ी से संबंधित सामग्रियों की बरामदगी सुनिश्चित करना है. उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की अवैध गतिविधि बर्दाश्त नहीं की जायेगी और आचार संहिता उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है