gopalganj news : शहर में साजिश के तहत फूंका गया पुलिस इंस्पेक्टर का वाहन, 38 की हुई पहचान, 10 गिरफ्तार
gopalganj news : वीडियो फुटेज से आरोपितों की पहचान कर गिरफ्तारी के लिए चल रही छापेमारीस्कॉर्पियो से बाइक में हुई थी टक्कर, पुलिस वाहन से मौत की उड़ायी गयी थी अफवाहपुलिस ने स्कॉर्पियो को किया जब्त, उसमें सवार दो लोग गिरफ्तार, शेष की चल रही तलाशडीएम और एसपी ने की घटना की समीक्षा, चल रही कानूनी कार्रवाई
गोपालगंज. गोपालगंज शहर के जादोपुर चौक के पास नौ नवंबर की देर शाम पुलिस इंस्पेक्टर के वाहन को जलाने के मामले में बड़ी कार्रवाई की गयी है.
पुलिस ने उपद्रव में शामिल 38 लोगों को चिह्नित करने के बाद एफआइआर दर्ज की है, जबकि इनमें से 10 लोगों की गिरफ्तारी भी कर ली गयी है. वहीं, दुर्घटना में शामिल ब्लैक रंग की स्कॉर्पियो को जब्त कर लिया गया है. फरार अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार उनके घर और संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित ने बताया कि स्कॉर्पियो रॉकी नाम के युवक की थी, जिसमें तीन लोग सवार थे. उनमें से भी दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. डीएम पवन कुमार सिन्हा और एसपी अवधेश दीक्षित ने इस घटना की जांच और समीक्षा करने के बाद उपद्रव में शामिल आरोपितों से क्षति हुई राशि की वसूली करने का निर्देश दिया है.स्कॉर्पियो ने बाइक व ठेले में मारी थी टक्कर
पुलिस की जांच में सामने आया कि लखपतिया मोड़ की तरफ से तेज रफ्तार में ब्लैक रंग की स्कॉर्पियो एनएच-27 को पार करते हुए जादोपुर रोड की तरफ इंट्री मार रही थी. वाहन की रफ्तार इतनी तेज थी कि उसने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मारने के बाद गोलगप्पे बेच रहे दुकानदार को भी रौंद दिया. पुलिस के वाहन में टक्कर मारने के बाद स्कॉर्पियो लेकर उसमें सवार सभी लोग फरार हो गये और एक मैरेज हॉल के पास गाड़ी को खड़ी कर भाग निकले.अफवाह उड़ाकर किसने रची साजिश?
पुलिस की जांच में सामने आया है कि स्कॉर्पियो से बाइक सवार दो लोग और गोलगप्पे के दुकानदार जख्मी हो गये. लखपतिया मोड़ निवासी नंदू कुमार, एकडेरवा निवासी आयशन अली और राजा हुसैन को पुलिस की मदद से सदर अस्पताल में लाया गया. उधर, अचानक से बड़ी संख्या में लोग पहुंच गये और घायलों की मौत होने की अफवाह उड़ाते हुए पुलिस वाहन में तोड़फोड़ करने लगे. सूचना पाकर नगर इंस्पेक्टर प्रवीण प्रभाकर पहुंचे, जिसके बाद उपद्रवी और उग्र होकर हंगामा करने लगे. उपद्रव के दौरान ही पुलिस वाहन में आग लगा दी गयी. उग्र भीड़ के निशाने पर मौजूद पुलिसकर्मी थे, लेकिन सूझबूझ से पुलिस को पीछे हटना पड़ा. पर्याप्त संख्या में पुलिस बल और वरीय अधिकारियों के पहुंचने के बाद पुलिस ने एक्शन शुरू किया और आंसू गैस के गोले छोड़े. इस पूूरे घटनाक्रम में वहां के स्थानीय लोग नहीं दिखे. बताया जा रहा है कि बाहर से कुछ लोग पहुंचे और अफवाह उड़ाकर पुलिस के वाहन को फूंक दिये. अब वीडियो फुटेज के आधार पर उनकी पहचान कर गिरफ्तारी हो रही है.वेंटिलेटर पर राजा, गोरखपुर बीआरडी में चल रहा इलाज
सड़क हादसे में गंभीर रूप से जख्मी हुए राजा हुसैन की हालत गंभीर बनी हुई है. गोरखपुर बीआरडी में उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है. ब्रेन में ब्लड जम जाने की वजह से स्थिति चिंताजनक बतायी जा रही है. परिजनों का कहना है कि राजा हुसैन ट्यूशन पढ़ाकर परिवार का भरण-पोषण करता था. रविवार की देर शाम जादोपुर चाैक पर दुर्घटना होने के बाद सदर अस्पताल में लाया गया, जहां से डॉक्टरों ने तुरंत मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
