यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर पुलिस ने एक सप्ताह में सात लाख से अधिक का जुर्माना वसूला

गोपालगंज. जिले में यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने और सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण के उद्देश्य से गोपालगंज ट्रैफिक पुलिस ने एक सघन वाहन जांच अभियान चलाया.

By GOVIND KUMAR | November 9, 2025 5:42 PM

गोपालगंज. जिले में यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने और सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण के उद्देश्य से गोपालगंज ट्रैफिक पुलिस ने एक सघन वाहन जांच अभियान चलाया. यह अभियान दो से आठ नवंबर तक चला. इस दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों पर सख्त कार्रवाई की गयी और कुल सात लाख 24 हजार रुपये की शमन राशि वसूली गयी. जिला यातायात शाखा से मिली जानकारी के अनुसार, अभियान के दौरान बिना इंश्योरेंस वाले वाहनों पर कार्रवाई की गयी, वहीं नो पार्किंग से दो हजार पांच सै रुपये की राशि वसूली गयी. बिना हेलमेट वाहन चलाने वाले चालकों से एक लाख 20 हजार की शमन राशि ली गयी. इसी तरह सीट बेल्ट नहीं लगाने वाले चालकों से 59 हजार, दोपहिया वाहन पर तीन सवार बैठने वालों से 32 हजार और बिना लाइसेंस वाहन चलाने वालों से 51 हजार की वसूली की गयी. इसके अलावा प्रदूषण प्रमाण पत्र नहीं होने पर एक लाख 18 हजार, यातायात नियमों के उल्लंघन पर 26 हजार और सरकारी आदेश की अवहेलना पर आठ हजार का जुर्माना लगाया गया. अन्य कारणों से पांच सौ की राशि वसूली गयी. इस दौरान कुल मिलाकर सात लाख 24 हजार रुपये की शमन राशि सरकारी राजस्व में जमा की गयी. ट्रैफिक डीएसपी सोमेश मिश्र ने बताया कि सड़क सुरक्षा को लेकर जिलेभर में लगातार जांच अभियान चलाया जा रहा है. नियमों का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी. उन्होंने आम नागरिकों से अपील की कि वे यातायात नियमों का पालन करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है