कटेया पुलिस ने 36 लीटर देसी शराब के साथ दो धंधेबाजों को दबोचा

कटेया. कटेया पुलिस ने थाना क्षेत्र के जनता बाजार नहर के समीप वाहन जांच के दौरान कार्रवाई करते हुए 36 लीटर देसी शराब के साथ दो धंधेबाजों को गिरफ्तार किया.

By AWEDHESH KUMAR RAJA | October 30, 2025 7:00 PM

कटेया. कटेया पुलिस ने थाना क्षेत्र के जनता बाजार नहर के समीप वाहन जांच के दौरान कार्रवाई करते हुए 36 लीटर देसी शराब के साथ दो धंधेबाजों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपितों की पहचान कटेया वार्ड संख्या 4 निवासी कुंदन कुमार और सुल्तानपुर गांव निवासी अशोक शाह के रूप में की गयी है. जानकारी के अनुसार, पुलिस पदाधिकारी प्रीति राज पुलिस बल के साथ क्षेत्र में गश्त कर रही थीं, तभी गुप्त सूचना मिली कि एक बाइक और एक साइकिल से अवैध शराब लायी जा रही है. सूचना के आधार पर पुलिस ने जनता बाजार नहर के पास वाहनों की जांच शुरू की. इस दौरान एक बाइक सवार और एक साइकिल सवार को रोककर तलाशी ली गयी, जिसमें दो सौ एमएल के 180 पाउच में कुल 36 लीटर देसी शराब बरामद की गयी. पुलिस ने शराब, बाइक और साइकिल को जब्त कर दोनों आरोपितों को थाने लाकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है