मीरगंज पुलिस ने 405 लीटर देसी शराब और कार के साथ तस्कर को पकड़ा
गोपालगंज. विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिले में चलाये जा रहे विशेष वाहन जांच अभियान के तहत मीरगंज थाना पुलिस को रविवार को बड़ी सफलता हाथ लगी.
गोपालगंज. विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिले में चलाये जा रहे विशेष वाहन जांच अभियान के तहत मीरगंज थाना पुलिस को रविवार को बड़ी सफलता हाथ लगी. पुलिस ने एकडंगा चेकपोस्ट के पास वाहन जांच के दौरान 405 लीटर देसी चुलाई शराब के साथ एक कार को जब्त किया है. इस दौरान एक आरोपित को भी गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार तस्कर यूपी के देवरिया जिला के मिश्रौली गांव के निवासी कृष्णा यादव के पुत्र विवेक यादव बताये गये हैं. पुलिस ने बताया कि आरोपित अवैध रूप से शराब की खेप लेकर गोपालगंज की ओर जा रहा था, तभी चेकपोस्ट पर वाहन जांच के दौरान पकड़ा गया. पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में शराब और कार को जब्त कर लिया है. मामले में मद्य निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपित से पूछताछ की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
