142 अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 97 को भेजा गया जेल
गोपालगंज. जिले की पुलिस ने अपराध नियंत्रण के लिए चलाये गये विशेष अभियान के दौरान महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है.
गोपालगंज. जिले की पुलिस ने अपराध नियंत्रण के लिए चलाये गये विशेष अभियान के दौरान महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है. अभियान के तहत कुल 142 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गयीं, जिनमें से 97 को जेल भेजा गया. गंभीर मामलों में की गयी कार्रवाई भी प्रभावी रही. हत्या के प्रयास के मामलों में 37, जबकि हत्या के मामलों में तीन अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गयी. पॉक्सो तथा चोरी के मामलों में इस अवधि में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई. शराब से संबंधित कार्रवाई में उल्लेखनीय सफलता मिली. पुलिस ने 18 अभियुक्तों को अवैध शराब के साथ, जबकि 42 को शराब सेवन में गिरफ्तार किया. इसके अतिरिक्त 811 लीटर देसी और 1177 लीटर विदेशी शराब बरामद की गयी. आर्म्स एक्ट में तीन अभियुक्त, विविध मामलों में 16, और वारंट में पांच गिरफ्तारियां दर्ज की गयीं. कुल 158 वारंट, 14 कुर्की और पांच इश्तिहार निष्पादित किये गये. बीएनएस के अंतर्गत की गयी कार्रवाई में 170 बीएनएस में 24, 128 बीएनएस में पांच गिरफ्तारियां की गयीं. पुलिस ने 14 अपहृता लड़कियों को भी सुरक्षित बरामद किया. अन्य बरामदगी में नौ बाइक, एक पिकअप और एक कार शामिल रही. लूट, एनडीपीएस, एससी व एसटी और आइटी एक्ट में कोई गिरफ्तारी नहीं दर्ज हुई. पुलिस का कहना है कि अभियान आगे भी जारी रहेगा ताकि अपराध पर पूर्ण नियंत्रण सुनिश्चित किया जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
