विस चुनाव को लेकर पुलिस व सीआरपीएफ ने शुरू किया सघन वाहन जांच अभियान

गोपालगंज. आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को लेकर जिले में सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है.

By GOVIND KUMAR | October 14, 2025 7:25 PM

गोपालगंज. आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को लेकर जिले में सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. पुलिस अधीक्षक, गोपालगंज के निर्देश पर जिले के सभी थानों में गोपालगंज पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के सहयोग से सघन वाहन जांच अभियान शुरू किया गया है. इस अभियान का उद्देश्य चुनाव के दौरान अवैध गतिविधियों, तस्करी, मादक पदार्थों और अवैध हथियारों की रोकथाम करना है. पुलिस और सीआरपीएफ की टीम सड़क मार्गों, बाजारों और अन्य संवेदनशील स्थलों पर वाहन जांच कर रही है. यात्रियों और वाहन चालकों से भी पूछताछ की जा रही है. पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित ने बताया कि अभियान निरंतर चलाया जायेगा और किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे सहयोग करें और वाहन चलाते समय सभी नियमों का पालन करें. इस अभियान से न केवल सुरक्षा व्यवस्था मजबूत होगी, बल्कि मतदान प्रक्रिया भी सुरक्षित और निष्पक्ष तरीके से संपन्न होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है