पाक को ऐसा दंड दो कि दोबारा ऐसा सोचने का भी साहस न करे : महेशाश्रम जी महाराज

पहलगाम आतंकी हमले से व्यथित आम लोगों के साथ देश के साधु- संत भी है. अखिल भारतीय दंडी संन्यासी परिषद के संरक्षक, जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी महेशाश्रम जी महाराज ने कहा कि सनातन धर्म में दया प्रधान है. जघन्य अपराध करने वाले दुष्ट को दंड देना ही धर्म है.

By Sanjay Kumar Abhay | April 24, 2025 6:06 PM

गोपालगंज. पहलगाम आतंकी हमले से व्यथित आम लोगों के साथ देश के साधु-संत भी हैं. अखिल भारतीय दंडी संन्यासी परिषद के संरक्षक, जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी महेशाश्रम जी महाराज ने कहा कि सनातन धर्म में दया प्रधान है. जघन्य अपराध करने वाले दुष्ट को दंड देना ही धर्म है. कश्मीर के पहलगाम में मारे गये हिंदू पर्यटकों के नाम और धर्म पूछ कर हत्या करने वाले महादुष्ट पाकिस्तान को दंड देने का समय आ गया है. भगवान राम ने भी जघन्य अपराध के लिए लंका का विनाश एवं रावण का वध किया था. धर्म रक्षा के लिए ऐसे पापियों का संहार ही धर्म माना गया है. मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के पदचिह्नों पर चलने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह है कि वह धर्म नीति का निर्वाह करते हुए पाकिस्तान को ऐसा दंड दें कि दोबारा ऐसा अपराध करने का साहस न हो. पूरे विश्व में रहने वाले भारतीय हिंदुओं को सचेत करते हुए कहा कि हिंदुओं को अनर्गल दया एवं छल रूपी भाईचारे से सतर्क रहना चाहिए क्योंकि भारत में रहते हुए भी अधिकतर दुष्टों का चाल-चलन और चेहरा हिंदू विरोधी रूप में दिखने लगा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है