गोपालगंज क्लब में खिलाड़ियों ने लिया मतदान और मतदाता जागरूकता का संकल्प

गोपालगंज. विधानसभा चुनाव को लेकर जिले में आगामी 6 नवंबर को वोटिंग होनी है. जिले में वोटिंग का प्रतिशत अधिक से अधिक हो, स्वीप कोषांग की ओर से लगातार अभियान चलाया जा रहा है.

By Sanjay Kumar Abhay | October 14, 2025 5:11 PM

गोपालगंज. विधानसभा चुनाव को लेकर जिले में आगामी 6 नवंबर को वोटिंग होनी है. जिले में वोटिंग का प्रतिशत अधिक से अधिक हो, स्वीप कोषांग की ओर से लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में शहर के गोपालगंज क्लब में खिलाड़ियों के बीच वोटर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह डीआरडीए के निदेशक राकेश कुमार चौबे, सहायक नोडल पदाधिकारी सुभाष पांडेय तथा अंकित कुमार ने संयुक्त रूप से की. इसके बाद अतिथियों ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए मतदान के महत्व पर चर्चा की. 18 वर्ष की आयु पूरा कर चुके खिलाड़ियों से मतदान की अपील की गयी. वहीं इससे कम उम्र के खिलाड़ियों से अपने अभिभावकों को जागरूक करने की अपील की गयी. खिलाड़ियों ने हाथ में सेल्फी तथा प्ले कार्ड के साथ फोटो भी खींच तथा मतदान के महत्व पर अपने विचार भी दिये. मौके पर खेल विभाग के राजीव कुमार सिंह, कोच विनीत शर्मा तथा स्वीप कोषांग से जुड़े अन्य कर्मी भी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है