डॉ अरविंद यादव की स्मृति में 101 पौधों का रोपण, ग्रीन विलेज बनाने का संकल्प
उचकागांव. स्थानीय प्रखंड के श्यामपुर गांव निवासी दिवंगत शिक्षक डॉ अरविंद यादव की स्मृति में 101 पौधे लगाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी जायेगी.
उचकागांव. स्थानीय प्रखंड के श्यामपुर गांव निवासी दिवंगत शिक्षक डॉ अरविंद यादव की स्मृति में 101 पौधे लगाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी जायेगी. यह निर्णय उनकी पुण्यतिथि के अवसर पर उचकागांव प्रखंड प्रमुख विश्वजीत यादव ने शिक्षक सह पर्यावरण मित्र डॉ सत्य प्रकाश के साथ पौधारोपण करते हुए लिया. इस अवसर पर स्व. अरविंद यादव की आदमकद प्रतिमा का विधिवत अनावरण भी किया गया. प्रतिमा अनावरण के बाद परिजनों, इष्ट-मित्रों, शिक्षकों और ग्रामीणों ने पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी तथा पौधारोपण कर उनके विचारों को याद किया. प्रखंड प्रमुख विश्वजीत यादव ने अपने पिता की स्मृति में पैतृक गांव को “ग्रीन विलेज” के रूप में विकसित करने का संकल्प लिया. उन्होंने कहा कि उनके पिता सामाजिक एकता के प्रतीक थे और उनकी स्मृति को जीवंत रखने का सबसे बेहतर माध्यम पौधारोपण है, जिसे पर्यावरण मित्रों के सहयोग से साकार किया जायेगा. इस मौके पर शिक्षक सह पर्यावरण मित्र डॉ सत्य प्रकाश ने कहा कि किसी की स्मृति में पौधा लगाना सबसे बड़ा समाजोपयोगी कार्य है. वहीं स्व. अरविंद यादव के पिता एवं सेवानिवृत्त शिक्षक पुण्य देव चौधरी ने कहा कि यह पहल सच्ची श्रद्धांजलि है और पौधारोपण का कार्य शीघ्र पूरा किया जायेगा. कार्यक्रम में माया छोटा उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक अरविंद कुमार, शिक्षक सोमेश्वर तिवारी, आकाश यादव, रामबाबू यादव, गोपालगंज कुश्ती संघ के अध्यक्ष राजीव कुमार सहित कई ग्रामीण उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
