विजयीपुर में रबी फसल के लिए मटर-मसूर के बीज बांटे गये

विजयीपुर. प्रखंड में रबी बोआई को लेकर कृषि विभाग द्वारा जारी मटर और मसूर के बीज का वितरण सोमवार को समाप्त हो गया.

By AWEDHESH KUMAR RAJA | November 3, 2025 8:22 PM

विजयीपुर. प्रखंड में रबी बोआई को लेकर कृषि विभाग द्वारा जारी मटर और मसूर के बीज का वितरण सोमवार को समाप्त हो गया. नोडल कृषि समन्वयक वीरेंद्र प्रसाद कुशवाहा ने बताया कि इस बार अगैती किस्म का हरा मटर, साबूत देहाती मटर और मसूर का बीज भेजा गया था, जिसका वितरण 10 दिनों में करना था. सोमवार को वितरण का अंतिम दिन था. प्रखंड के कई किसानों के बीच कुल 42 क्विंटल मसूर, 10 क्विंटल हरा मटर तथा 15 क्विंटल सफेद मटर का बीज वितरित किया गया. उन्होंने कहा कि इस वर्ष महिलाओं में बीज उठाव को लेकर विशेष उत्साह देखा गया है. पुरुष किसानों की तुलना में महिला किसानों ने अधिक संख्या में बीज प्राप्त किया, जिससे कृषि में महिलाओं की बढ़ती सहभागिता स्पष्ट हो रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है