29 नवंबर को सभी प्रारंभिक स्कूलों में होगा अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन

गोपालगंज. 29 नवंबर को जिले के सभी प्रारंभिक स्कूलों में अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी होगी.

By AWEDHESH KUMAR RAJA | November 26, 2025 5:00 PM

गोपालगंज. 29 नवंबर को जिले के सभी प्रारंभिक स्कूलों में अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी होगी. प्राथमिक शिक्षा निदेशालय ने राज्य के सभी प्रारंभिक विद्यालयों में अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी आयोजित करने का निर्देश दिया है. यह आयोजन दो महत्वपूर्ण थीम “हर बच्चा होगा अब स्कूल का हिस्सा” और “निपुण बनेगा बिहार हमारा” पर आधारित होगा. इसके लिए निदेशालय की ओर से डीइओ व समग्र शिक्षा के डीपीओ को आवश्यक दिशा-निर्देश भेज दिये गये हैं. ज्ञात हो कि सितंबर में प्रस्तावित संगोष्ठी त्योहारों के कारण स्थगित कर दी गयी थी. अब इसे व्यापक रूप से आयोजित करने का निर्णय लिया गया है. निर्देश में कहा गया है कि विद्यालय इस बात को सुनिश्चित करें कि अधिक से अधिक अभिभावक कार्यक्रम में शामिल हों और शिक्षक बच्चों की शैक्षणिक प्रगति से उन्हें अवगत कराएं. अभिभावकों को यह संदेश देना अनिवार्य है कि बुनियादी साक्षरता और संख्या ज्ञान बच्चे के भविष्य की नींव है और समावेशी शिक्षा हर बच्चे का अधिकार. शिक्षकों से अपेक्षा की गयी है कि वे अभिभावकों से घर में अध्ययन के माहौल पर चर्चा करें, बच्चों की तुलना नहीं करने और टीवी-मोबाइल के अत्यधिक उपयोग से परहेज पर भी जागरूक करें. साथ ही बच्चों के स्वास्थ्य, पोषण और स्वच्छता को लेकर भी संवाद स्थापित किया जायेगा. सभी विद्यालयों को निर्देश दिया गया है कि संगोष्ठी की गतिविधियों की रिपोर्ट राज्य स्तर पर उपलब्ध कराये गये गूगल फॉर्म के माध्यम से अनिवार्य रूप से भेजें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है