बिहार के इस जिले में ऑर्केस्ट्रा पर लगा बैन, इस वजह से जिला प्रशासन ने लिया ये बड़ा फैसला

Bihar: गोपालगंज में शादी समारोह से दूल्हे के अपहरण के बाद प्रशासन ने बड़ा कदम उठाते हुए ऑर्केस्ट्रा कार्यक्रमों पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है. महिला डांसरों को जिला छोड़ने का आदेश जारी किया गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

By Anshuman Parashar | May 26, 2025 9:18 AM

Bihar: बिहार के गोपालगंज में एक शादी की रात जोश और धूमधाम के बीच ऐसा मोड़ आया कि जिला प्रशासन को जिले भर में ऑर्केस्ट्रा कार्यक्रमों पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाना पड़ा. दरअसल, 23 मई की रात एक शादी समारोह के दौरान ऑर्केस्ट्रा में शामिल युवकों द्वारा दूल्हे के अपहरण की सनसनीखेज घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी. घटना के बाद से प्रशासन लगातार सख्त कार्रवाई के मूड में है.

ऑर्केस्ट्रा की आड़ में फहर रहा था अपराध का परचम

घटना के बाद SP अवधेश दीक्षित के निर्देश पर पूरे जिले के थानों में ऑर्केस्ट्रा संचालकों की बैठक कराई गई. इसमें साफ किया गया कि अब किसी भी शादी या सार्वजनिक आयोजन में ऑर्केस्ट्रा की इजाजत नहीं दी जाएगी. प्रशासन ने यह भी बताया कि ऑर्केस्ट्रा की आड़ में कई स्थानों पर अश्लीलता, हर्ष फायरिंग और हथियारों के प्रदर्शन जैसी घटनाएं सामने आ रही थीं, जो सामाजिक ताने-बाने को नुकसान पहुँचा रही थीं.

संचालकों से भरवाया गया बॉन्ड, बाहर से आई डांसरों को भेजा गया वापस

सभी ऑर्केस्ट्रा संचालकों से एक बॉन्ड भरवाया गया है, जिसमें शांति बनाए रखने और आपत्तिजनक गतिविधियों से दूर रहने का वचन लिया गया. बंगाल, ओडिशा और अन्य राज्यों से आई महिला कलाकारों को गोपालगंज छोड़ने का निर्देश जारी किया गया है. प्रशासन का कहना है कि जब तक जांच पूरी नहीं होती, तब तक उन्हें जिले में रुकने की अनुमति नहीं दी जा सकती.

कलाकारों की पीड़ा भी सामने आई

ऑर्केस्ट्रा बंद होने के फैसले के बाद महिला कलाकारों की पीड़ा भी सामने आई है. संचालक अनु मिश्रा ने कहा, “हम अपनी कला से परिवार चलाते हैं, अपराधी की तरह देखना अपमानजनक है.” वहीं डांसर रानी कुमारी ने कहा, “बच्चों की पढ़ाई और घर खर्च पर असर पड़ेगा.” बंगाल की रोमा चटर्जी ने कहा, “जब तक जांच पूरी न हो, सभी को दोषी मानना न्यायसंगत नहीं है.”

एसपी ने दी सफाई, कहा- कानून व्यवस्था के खिलाफ कोई छूट नहीं

SP अवधेश दीक्षित ने स्पष्ट किया कि प्रशासन कला और रोजगार के खिलाफ नहीं है, लेकिन कानून व्यवस्था को प्रभावित करने वाली गतिविधियों पर सख्ती जरूरी है. उन्होंने आश्वासन दिया कि जांच पूरी होने के बाद उचित निर्णय लिया जाएगा. फिलहाल, जिले में किसी भी सार्वजनिक या निजी आयोजन में ऑर्केस्ट्रा पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा.