16 लीटर देसी शराब के साथ एक आरोपित गिरफ्तार

गोपालगंज. विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस प्रशासन द्वारा चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत जिले की हथुआ थाना पुलिस ने छापेमारी कर एक व्यक्ति को 16 लीटर देसी चुलाई शराब के साथ गिरफ्तार किया है.

By GOVIND KUMAR | October 28, 2025 6:27 PM

गोपालगंज. विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस प्रशासन द्वारा चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत जिले की हथुआ थाना पुलिस ने छापेमारी कर एक व्यक्ति को 16 लीटर देसी चुलाई शराब के साथ गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार, मछागर जगदीश में गुप्त सूचना के आधार पर हथुआ पुलिस ने छापेमारी की. इस दौरान हथुआ थाने के मछागर जगदीश गांव के निवासी श्रीराम मल्लाह के पुत्र कन्हैया मल्लाह को शराब के साथ रंगे हाथों पकड़ा गया. मौके से 16 लीटर देसी चुलाई शराब बरामद की गयी. थानाध्यक्ष ने बताया कि चुनाव के दृष्टिकोण से शराब माफियाओं पर लगातार निगरानी रखी जा रही है ताकि चुनाव शांतिपूर्ण और निष्पक्ष माहौल में हो सके. गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ की जा रही है और यह पता लगाया जा रहा है कि वह शराब की आपूर्ति कहां और किसे करता था. पुलिस ने अभियुक्त के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है