अब प्रत्येक माह 15 तारीख को होगा टीएचआर का वितरण, सचिव के सख्त निर्देश के बाद परियोजना में मचा हड़कंप
अब प्रत्येक माह की 15 तारीख को आंगनवाड़ी केन्द्रों पर टीएचआर का वितरण होगा. समाज कल्याण विभाग की सचिव वंदना प्रेयसी द्वारा डीएम प्रशांत कुमार सीएच के माध्यम से डीपीओ सीमा कुमारी एवं सभी सीडीपीओ को सख्त निर्देश दिया गया है.

गोपालगंज. अब प्रत्येक माह की 15 तारीख को आंगनबाड़ी केंद्रों पर टीएचआर का वितरण होगा. समाज कल्याण विभाग की सचिव वंदना प्रेयसी द्वारा डीएम प्रशांत कुमार सीएच के माध्यम से डीपीओ सीमा कुमारी एवं सभी सीडीपीओ को सख्त निर्देश दिया गया है. उन्होंने कहा है कि टीएचआर वितरण की सामग्री और राशि उपलब्ध रहने के बावजूद कई परियोजनाओं में निदेशालय से निर्धारित तिथि पर टीएचआर का वितरण नहीं किया जाता है, जिससे लाभुकों में भ्रम की स्थिति बनी रहती है और कई लाभुक टीएचआर के लाभ से वंचित रह जाते हैं. वहीं, अलग-अलग परियोजनाओं में अलग-अलग तिथियों को टीएचआर का वितरण किया जाता है, जो विभागीय नियम के प्रतिकूल है. उन्होंने कहा कि किसी भी परियोजना में प्रत्येक माह की 15 तारीख को ही टीएचआर का वितरण कराया जायेगा. विशेष परिस्थितियों में ही 22 तारीख को टीएचआर का वितरण कराया जायेगा. इतना ही नहीं, वितरण की तिथि को जिला स्तरीय टीम के माध्यम से वितरण कार्य की जांच करायी जायेगी. सचिव के सख्त निर्देश के बाद डीपीओ के स्तर से अनुपालन कराये जाने की पहल की जा रही है. वहीं, सीडीपीओ भी हर हाल में प्रत्येक माह की 15 तारीख को टीएचआर वितरण कराये जाने को लेकर पहल कर रहे हैं. विभाग की सख्ती से पदाधिकारी भी तैयारी कर रहे हैं. तैयारी को देखकर आंगनबाड़ी सेविका और सहायिकाओं में हड़कंप मचा हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है