सिविल कोर्ट की तरह प्रशासनिक कोर्ट भी एक से होगा प्रात:कालीन
डीएम ने वकीलों को हो रहे परेशानी को देखते हुए ने 01 मई से व्यवहार न्यायालय का प्रातः कालीन समय, अंतिम न्यायालय कार्य दिवस तक लागू कर दिया.
गोपालगंज. डीएम ने वकीलों को हो रही परेशानी को देखते हुए 01 मई से व्यवहार न्यायालय का प्रातःकालीन समय अंतिम न्यायालय कार्य दिवस तक लागू कर दिया. इसके बाद दिवाकालीन न्यायालय का समय पूर्ववत रहेगा. समाहर्ता न्यायालय में वादी-प्रतिवादी या प्राधिकृत अधिवक्ता द्वारा उपस्थिति-उत्तर पत्र प्रस्तुत करने की अवधि पूर्वाह्न 9:00 से 10:00 बजे तक निश्चित की गयी है. वहीं, न्यायालय कार्य अवधि अपराह्न 12:30 बजे से निर्धारित की गयी है. बार एसोसिएशन के सचिव मनोज कुमार मिश्र के अनुरोध पर व्यवहार न्यायालय में प्रातःकालीन न्यायालय का कार्य संपादन हो रहा है. अधिवक्ताओं की व्यावहारिक कठिनाइयों को देखते हुए समाहर्ता एवं जिला दंडाधिकारी प्रशांत कुमार सीएच के न्यायालय में कार्य अवधि प्रातः कालीन करने के अनुरोध किया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
