भाजपा जिला कार्यालय में नवनिर्वाचित विधायकों का किया गया भव्य स्वागत

गोपालगंज. बैकुंठपुर से भाजपा के नवनिर्वाचित विधायक मिथिलेश तिवारी और गोपालगंज सदर से विजयी भाजपा विधायक सुबास सिंह का भाजपा जिला कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया.

By AWEDHESH KUMAR RAJA | November 16, 2025 5:28 PM

गोपालगंज. बैकुंठपुर से भाजपा के नवनिर्वाचित विधायक मिथिलेश तिवारी और गोपालगंज सदर से विजयी भाजपा विधायक सुबास सिंह का भाजपा जिला कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया. जिला भाजपा द्वारा आयोजित इस अभिनंदन समारोह में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे. समारोह को संबोधित करते हुए विधायक मिथिलेश तिवारी ने कहा कि यह जीत कार्यकर्ताओं और बिहार की जनता की है. कार्यकर्ताओं की मेहनत, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रति जनता के विश्वास ने एनडीए को प्रचंड बहुमत दिलाया है. उन्होंने जिले में विकास की गति तेज करने और कार्यकर्ताओं के सम्मान की रक्षा का संकल्प दोहराया. गोपालगंज सदर के विधायक सुबास सिंह ने कहा कि वे खुद को नेता नहीं, बल्कि कार्यकर्ताओं का बेटा और भाई मानते हैं. उन्होंने भरोसा दिलाया कि विधायक नहीं, बल्कि एक कार्यकर्ता की तरह संगठन के साथ कदम से कदम मिलाकर काम करेंगे. जिलाध्यक्ष संदीप गिरि ने एनडीए की जीत को पार्टी कार्यकर्ताओं के समर्पण का परिणाम बताया और सभी साथियों का आभार व्यक्त किया. मंच संचालन दुर्गा राय ने किया. समारोह को राजू चौबे, प्रकाश लाल श्रीवास्तव, प्रशांत सिंह, मार्कंडेय राय, अमरेश राय, चितलाल प्रसाद सहित कई नेताओं ने संबोधित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है