इ-केवाइसी में लापरवाही बर्दाश्त नहीं, समय-सीमा में शत-प्रतिशत पूरा करें
मांझा. प्रखंड कार्यालय सभागार में इ-केवाइसी अभियान को लेकर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी की अध्यक्षता में डीलरों के साथ एक अहम बैठक की गयी.
मांझा. प्रखंड कार्यालय सभागार में इ-केवाइसी अभियान को लेकर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी की अध्यक्षता में डीलरों के साथ एक अहम बैठक की गयी. बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी बदरी विशाल ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि इ-केवाइसी कार्य में किसी भी प्रकार की ढिलाई अब बर्दाश्त नहीं की जायेगी. सभी पीडीएस डीलरों को निर्धारित समय-सीमा के भीतर शत-प्रतिशत इ-केवाइसी पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया. उन्होंने कहा कि इ-केवाइसी लंबित रहने के कारण कई पात्र लाभुकों को समय पर राशन नहीं मिल पा रहा है, जो एक गंभीर समस्या है. इसे देखते हुए डीलरों को अपने-अपने क्षेत्र में विशेष कैंप लगाने और घर-घर जाकर संपर्क कर लाभुकों की इ-केवाइसी कराने को कहा गया. साथ ही चेतावनी दी गयी कि यदि किसी लाभुक को बेवजह परेशान करने की शिकायत मिली, तो संबंधित डीलर के विरुद्ध सख्त विभागीय कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
