राष्ट्रीय एकता दिवस पर मेरा युवा भारत ने किया सरदार पटेल को नमन
गोपालगंज. मेरा युवा भारत, गोपालगंज की ओर से शुक्रवार को लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनायी गयी.
गोपालगंज. मेरा युवा भारत, गोपालगंज की ओर से शुक्रवार को लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनायी गयी. कार्यक्रम का आयोजन जिला युवा अधिकारी श्वेता सिंह के निर्देशन तथा लेखा सह कार्यक्रम सहायक देवराज साह की अध्यक्षता में किया गया. इस अवसर पर खेल एवं युवा कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा संचालित मेरा युवा भारत के बैनर तले जिला मुख्यालय में सरदार पटेल की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनके योगदान को याद किया गया. देवराज साह ने पटेल जी के जीवन, उनके राष्ट्र निर्माण और एकता के संदेश पर प्रकाश डाला. कार्यक्रम में एमटीएस शंभु प्रसाद, स्वयंसेवक शालिनी तिवारी, आदित्य तिवारी, नवीन कुमार सिंह, अनीश कुमार, जीवत कुमार, विकास कुमार सहित कई युवा मंडल सदस्य उपस्थित रहे. सभी ने राष्ट्रीय एकता और अखंडता की शपथ ली. इस दौरान मेरा युवा भारत के एमटीएस शंभु प्रसाद को विदाई सह सम्मान समारोह में भावभीनी विदाई दी गयी. वर्ष 1988 से सेवा कार्य में रहे शंभु प्रसाद के समर्पण की सराहना करते हुए सभी ने उनके सुखी और स्वस्थ पारिवारिक जीवन की कामना की. समारोह के दौरान माहौल भावुक हो उठा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
