सांसद सीग्रीवाल ने गांवों में जाकर मांगा सुबास सिंह के लिए समर्थन
थावे. विधानसभा चुनाव को लेकर रविवार को महाराजगंज के भाजपा सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल गोपालगंज पहुंचे और सदर विधानसभा क्षेत्र 101 के पश्चिमी भाजपा मंडल क्षेत्र के सुंदरपट्टी व वृंदावन सदासी राय टोला सहित पूर्वी भाजपा मंडल क्षेत्र के विश्वंभरपुर व गोपलामठ गांव में जनसंपर्क किया.
थावे. विधानसभा चुनाव को लेकर रविवार को महाराजगंज के भाजपा सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल गोपालगंज पहुंचे और सदर विधानसभा क्षेत्र 101 के पश्चिमी भाजपा मंडल क्षेत्र के सुंदरपट्टी व वृंदावन सदासी राय टोला सहित पूर्वी भाजपा मंडल क्षेत्र के विश्वंभरपुर व गोपलामठ गांव में जनसंपर्क किया. सांसद ने भाजपा प्रत्याशी सुबास सिंह के पक्ष में लोगों से समर्थन मांगा और मतदान कर भारी मतों से जीत दिलाने की अपील की. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चल रहीं विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी तथा कहा कि भाजपा सरकार गरीब, किसान, युवा व महिलाओं के हित में लगातार कार्य कर रही है. इस दौरान भरत सिंह, अजय सिंह, विजय सिंह, मुखिया प्रतिनिधि प्रकाश सिंह सहित कई कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
