हरबासा में अनियंत्रित होकर मोटरसाइकिल पलटी, दो युवक गंभीर रूप से हुए घायल

गोपालगंज. थावे थाना क्षेत्र के हरबासा गांव के समीप अचानक अनियंत्रित होकर एक बाइक पलट जाने से दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये.

By GOVIND KUMAR | November 24, 2025 5:55 PM

गोपालगंज. थावे थाना क्षेत्र के हरबासा गांव के समीप अचानक अनियंत्रित होकर एक बाइक पलट जाने से दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. दुर्घटना रविवार की देर शाम हुई, जब दोनों युवक अपने गांव लौट रहे थे. अचानक बाइक का संतुलन बिगड़ गया और तेज रफ्तार होने के कारण वाहन सड़क किनारे पलट गया. घायल युवक थावे थाना के हरबासा गांव के निवासी अजीत कुमार और भाई वीरू कुमार बताये गये हैं. हादसे में अजीत के साथ मौजूद दूसरे युवक को भी गंभीर चोटें आयी हैं. दोनों युवक सड़क पर गिरते ही गंभीर रूप से जख्मी हो गये और स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना परिजनों और पुलिस को दी. आनन-फानन में दोनों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनकी हालत गंभीर बतायी. अस्पताल में उनका इलाज जारी है. परिजनों के अनुसार हादसा बाइक के अचानक अनियंत्रित हो जाने से हुआ. वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है और दुर्घटना के सटीक कारणों का पता लगाया जा रहा है. सड़क पर रफ्तार और लापरवाही के कारण आये दिन ऐसी घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, जिससे स्थानीय लोगों में चिंता का माहौल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है