कुचायकोट में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मां व बेटा गंभीर रूप से घायल अस्पताल में भर्ती

गोपालगंज. कुचायकोट थाना क्षेत्र के खजूरी गांव के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मां व बेटा गंभीर रूप से घायल हो गये.

By GOVIND KUMAR | November 27, 2025 6:14 PM

गोपालगंज. कुचायकोट थाना क्षेत्र के खजूरी गांव के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मां व बेटा गंभीर रूप से घायल हो गये. बाइक पर सवार मां व बेटा अज्ञात वाहन की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गये. हादसे के बाद स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को तुरंत सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. घायलों की पहचान कटेया थाना क्षेत्र के पंचदेवरी प्रखंड के महतावा गांव निवासी राजदेव राम की पत्नी मालती देवी और उनके पुत्र मिथुन कुमार राम के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार मां व बेटा किसी कार्य से बाइक पर सवार होकर जा रहे थे, तभी खजूरी गांव के पास तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घटना के बाद चालक वाहन समेत फरार हो गया. वहीं, हादसा देख आसपास के लोग मौके पर जुटे और तुरंत पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है. फिलहाल अज्ञात वाहन की पहचान के लिए आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं. परिजनों ने बताया कि मालती देवी और मिथुन की हालत चिंताजनक बनी हुई है. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से फरार वाहन चालक की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है ताकि पीड़ितों को न्याय मिल सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है