कूड़ा फेंकने के विवाद में मारपीट, मां और पुत्र को किया घायल

गोपालगंज. नगर थाना क्षेत्र के हजियापुर रोड में कूड़ा फेंकने को लेकर हुए विवाद में एक महिला और उसके पुत्र को चोटें आयी हैं.

By AWEDHESH KUMAR RAJA | November 30, 2025 6:13 PM

गोपालगंज. नगर थाना क्षेत्र के हजियापुर रोड में कूड़ा फेंकने को लेकर हुए विवाद में एक महिला और उसके पुत्र को चोटें आयी हैं. दोनों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. पीड़िता उर्मिला देवी ने नगर थाने में आवेदन देकर पड़ोसी प्रवीण कुमार पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. उर्मिला देवी ने बताया कि पड़ोसी पिछले तीन दिनों से अपने घर का कूड़ा उसके दरवाजे के पास सड़क पर फेंक रहे थे. रविवार की सुबह जब उसने इसका विरोध किया, तो विवाद बढ़ गया. आरोप है कि इसी दौरान पड़ोसियों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. महिला के शोर मचाने पर उसका पुत्र बचाने आया, तो उसके साथ भी पिटाई की गयी. स्थानीय लोगों के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ और दोनों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. पुलिस ने आवेदन मिलने के बाद मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वहीं, नामजद पड़ोसी ने भी थाने में आवेदन देकर विपक्षी पर ही मारपीट का आरोप लगाया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है