मोबाइल हेल्थ केयर सेवा की हुई शुरुआत, ग्रामीणों को मिलेगा घर-द्वार पर इलाज
सिधवलिया. मगध शुगर एंड एनर्जी लिमिटेड की यूनिट भारत शुगर मिल्स, सिधवलिया द्वारा सोमवार को सीएसआर योजना के तहत मोबाइल हेल्थ केयर सेवा की शुरुआत की गयी.
सिधवलिया. मगध शुगर एंड एनर्जी लिमिटेड की यूनिट भारत शुगर मिल्स, सिधवलिया द्वारा सोमवार को सीएसआर योजना के तहत मोबाइल हेल्थ केयर सेवा की शुरुआत की गयी. मिल परिसर में आयोजित कार्यक्रम में महाप्रबंधक विकास चंद्र त्यागी, कार्यपालक उपाध्यक्ष विनोद सिंह और चिकित्सक डॉ महेश सिंह ने संयुक्त रूप से मोबाइल हेल्थ केयर वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. महाप्रबंधक ने कहा कि मिल प्रबंधन हमेशा क्षेत्र के विकास और सामाजिक सरोकारों में अग्रणी रहा है. मिल मालिक सीएस नोपनी और सीओओ पंकज सिंह की इच्छा थी कि ऐसे वृद्ध और असहाय मरीज, जो अस्पताल नहीं पहुंच पाते, उन्हें उनके घर तक स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करायी जाये. इसी सोच के तहत मोबाइल हेल्थ केयर सेवा प्रारंभ की गयी है. इस सेवा के माध्यम से डॉक्टर और कंपाउंडर गांव-गांव जाकर मरीजों की जांच करेंगे तथा जरूरत के अनुसार नि:शुल्क दवाएं वितरित करेंगे. कार्यपालक उपाध्यक्ष ने कहा कि ग्रामीणों के बेहतर स्वास्थ्य व सहज चिकित्सा उपलब्धता सुनिश्चित करना मिल प्रबंधन की प्राथमिकता है. कार्यक्रम में डिस्टलरी जीएम प्रदीप शुक्ला, प्रोडक्शन जीएम राकेश गोसाई, स्टोर प्रबंधक राकेश मिश्रा, एचआर रजनीश सिंह, क्वालिटी कंट्रोल मैनेजर अभय मिश्रा, राजीवन पिल्लई, राजन तिवारी, डॉ अभिषेक कुंवर सहित कई ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
