न्योता करने आये अधेड़ की बाइक चोरी, सीसीटीवी में कैद हुई घटना

उचकागांव. स्थानीय थाना क्षेत्र के लुहसी गांव में शादी का न्योता देने पहुंचे राजापुर निवासी मदन प्रसाद की बाइक अज्ञात चोरों ने चुरा ली.

By AWEDHESH KUMAR RAJA | November 23, 2025 4:32 PM

उचकागांव. स्थानीय थाना क्षेत्र के लुहसी गांव में शादी का न्योता देने पहुंचे राजापुर निवासी मदन प्रसाद की बाइक अज्ञात चोरों ने चुरा ली. जानकारी के अनुसार, वे लुहसी गांव निवासी दीनानाथ सिंह की बेटी की शादी में निमंत्रण देने के लिए आये थे. इसी दौरान उनकी खड़ी बाइक की चोरी कर ली गयी. पूरी वारदात पास लगे सीसीटीवी कैमरे में स्पष्ट रूप से कैद हुई है. काफी खोजबीन के बावजूद बाइक का पता नहीं चलने पर पीड़ित ने थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है