रामगुलाम राय कॉलेज बनकटा शिव में आज से शुरू होंगी मिड टर्म परीक्षाएं

विजयीपुर. सीमावर्ती रामगुलाम राय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बनकटा शिव सल्लहपुर, देवरिया में बीकॉम, एमए और बीए के विभिन्न विषयों की मिड टर्म (आंतरिक) परीक्षाएं 14 नवंबर से शुरू होंगी.

By AWEDHESH KUMAR RAJA | November 13, 2025 4:51 PM

विजयीपुर. सीमावर्ती रामगुलाम राय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बनकटा शिव सल्लहपुर, देवरिया में बीकॉम, एमए और बीए के विभिन्न विषयों की मिड टर्म (आंतरिक) परीक्षाएं 14 नवंबर से शुरू होंगी. कॉलेज प्रशासन ने बीकॉम पंचम सेमेस्टर (सत्र 2025–26) के लिए परीक्षा की विस्तृत समय-सारणी जारी कर दी है. इसके तहत 14 नवंबर को कॉरपोरेट लेखा प्रथम एवं द्वितीय की परीक्षा प्रातः 10 बजे से 11 बजे तक, वस्तु एवं सेवा कर प्रथम एवं द्वितीय की परीक्षा 11:15 से 12:15 बजे तक, व्यवसाय वित्त प्रथम एवं द्वितीय की परीक्षा 12:30 से 1:30 बजे तक तथा मौद्रिक सिद्धांत एवं भारत में बैंकिंग प्रथम एवं द्वितीय की परीक्षा 1:45 से 2:45 बजे तक आयोजित होगी. इसके अतिरिक्त, प्राचार्य डॉ राजेश्वर शाही ने बताया कि 14 नवंबर को एमए तृतीय सेमेस्टर के भूगोल, समाजशास्त्र, राजनीति विज्ञान, हिंदी एवं गृह विज्ञान की परीक्षा प्रातः 10 बजे से होगी, जबकि 15 नवंबर को बीए प्रथम सेमेस्टर के सभी विषयों की परीक्षा ली जायेगी. प्राचार्य व वर्ग-विषय शिक्षकों ने सभी छात्र-छात्राओं की उपस्थिति अनिवार्य की है और परीक्षा में अनुशासन व समय पालन का पालन करने की अपील की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है