जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरना हमारी पहली प्राथमिकता : मिथिलेश

गोपालगंज. बैकुंठपुर विधानसभा सीट पर जीत के बाद भाजपा द्वारा राजापट्टी मंडल में आयोजित समीक्षात्मक बैठक में विधायक मिथिलेश तिवारी ने भाग लिया.

By AWEDHESH KUMAR RAJA | November 21, 2025 6:42 PM

गोपालगंज. बैकुंठपुर विधानसभा सीट पर जीत के बाद भाजपा द्वारा राजापट्टी मंडल में आयोजित समीक्षात्मक बैठक में विधायक मिथिलेश तिवारी ने भाग लिया. बैठक में मौजूद भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत करते हुए जीत की बधाई दी. कार्यक्रम में बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करने, जनसंपर्क बढ़ाने और सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को प्रभावी रूप से जनता तक पहुंचाने पर विस्तृत चर्चा हुई. विधायक ने कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि जनता की उम्मीदों पर खरा उतरना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है. उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि संगठन विस्तार, बेहतर समन्वय और लगातार जनसंपर्क के माध्यम से पार्टी की नीतियों को गांव-गांव तक पहुंचाने में सक्रिय भूमिका निभाएं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है