दहेज में बुलेट बाइक नहीं मिलने पर विवाहिता को घर से निकाला
गोपालगंज. महम्मदपुर थाना क्षेत्र के बजार गांव की रहने वाली समीना खातून को दहेज में बुलेट बाइक नहीं देने पर ससुराल वालों ने प्रताड़ित कर घर से निकाल दिया.
गोपालगंज. महम्मदपुर थाना क्षेत्र के बजार गांव की रहने वाली समीना खातून को दहेज में बुलेट बाइक नहीं देने पर ससुराल वालों ने प्रताड़ित कर घर से निकाल दिया. यह मामला अब कानूनी कार्रवाई तक पहुंच गया है. जानकारी के अनुसार, समीना की शादी करीब तीन वर्ष पूर्व केसरिया थाना क्षेत्र के नवका टोला निवासी परवेज आलम के साथ हुई थी. शादी के समय उसके मायके पक्ष पर बुलेट बाइक देने का दबाव बनाया गया था, लेकिन कमजोर आर्थिक परिस्थिति के कारण यह दहेज नहीं दिया जा सका. शादी के बाद जब समीना ससुराल गयी, तो उसे लगातार प्रताड़ित किया जाने लगा. आरोप है कि ससुराल पक्ष के लोगों ने उसे कई बार मारपीट की और बाद में घर से बाहर निकाल दिया. पीड़िता पिछले 8 महीनों से मायके में रह रही है. कई बार पंचायत के माध्यम से मामला सुलझाने की कोशिश हुई, लेकिन समाधान नहीं निकला. अंततः आज पीड़िता ने पति सहित 12 लोगों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना, मारपीट और धमकी का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
