शाम होते ही अंधेरे में डूब जाता है मंझरिया धाम, ग्रामीणों ने की बिजली पहुंचाने की मांग
पंचदेवरी. प्रखंड के मझवलिया, गहनी, बरवां व खालगांव के बीच विशाल चंवर में मां दुर्गा का मंदिर स्थित है. यह स्थान मंझरिया धाम के नाम से प्रसिद्ध है. रात होते ही मंदिर परिसर अंधेरे में डूब जाता है.
पंचदेवरी. प्रखंड के मझवलिया, गहनी, बरवां व खालगांव के बीच विशाल चंवर में मां दुर्गा का मंदिर स्थित है. यह स्थान मंझरिया धाम के नाम से प्रसिद्ध है. रात होते ही मंदिर परिसर अंधेरे में डूब जाता है. लोगों को वहां आने-जाने में काफी परेशानी होती है. रमंजय सिंह, संदीप कुमार, शनि पटेल, उमाशंकर यादव, विनय यादव, पूजन भगत, प्रेम किशोर सिंह, महंत भगत सहित मझवलिया गांव के अन्य ग्रामीणों ने इस समस्या को दूर करने के लिए बिजली कंपनी के जेइ को आवेदन दिया है. दिये गये आवेदन के अनुसार सेमरिया टोला बरवां दलित बस्ती पोखर के पास तक बिजली की सप्लाइ की गयी है. उसके बाद कुछ ही दूरी पर मंदिर है. पोल व तार लगवा कर आसानी से मंदिर तक बिजली की सप्लाइ की जा सकती है. ग्रामीणों ने मंदिर परिसर तक बिजली की सप्लाइ कराने की मांग जेइ से की है. आवेदन में यह भी बताया गया है कि मंदिर तक बिजली की सप्लाइ हो जाने से चंवर में कृषि कार्य करना भी आसान हो जायेगा. सिंचाई की सुविधा उपलब्ध हो जायेगी. साथ ही किसानों की कई परेशानियां भी दूर हो जायेंगी. मां के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को भी सुविधा होगी. ग्रामीणों ने बताया कि यह ऐतिहासिक मंदिर है. इसका संबंध राज घरानों से है. मंदिर की चारों तरफ तालाब है. बीच में एक वन में मां दुर्गा का मंदिर स्थित है. काफी संख्या में श्रद्धालु यहां मां के दर्शन के लिए पहुंचते हैं. बिजली नहीं रहने से काफी परेशानी होती है. बिजली कंपनी के जेइ ने समस्या को दूर कराने का आश्वासन ग्रामीणों को दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
