बलथरी चेकपोस्ट पर जेसीबी से लाखों की शराब की गयी नष्ट

गोपालगंज. शराबबंदी कानून के तहत जब्त किये गये लाखों की शराब को बलथरी चेकपोस्ट के पास विनष्ट किया गया.

By GOVIND KUMAR | August 14, 2025 8:20 PM

गोपालगंज. शराबबंदी कानून के तहत जब्त किये गये लाखों की शराब को बलथरी चेकपोस्ट के पास विनष्ट किया गया. जिला पदाधिकारी पवन कुमार सिन्हा के निर्देश पर गठित मजिस्ट्रेट की टीम ने 3222 लीटर शराब को विनष्ट किया. शराब विनष्टीकरण के दौरान मद्य निषेध विभाग के अधीक्षक अमृतेश कुमार समेत पुलिस टीम मौजूद रही. उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि सिधवलिया में जब्त 76 लीटर, विशंभरपुर थाने से जब्त 1172 लीटर, गोपालपुर थाने से जब्त 208 लीटर, बरौली थाने से जब्त 731 लीटर और माधोपुर थाने से जब्त की गयी 64 लीटर शराब का विनष्टीकरण किया गया. कार्रवाई की पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी करायी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है