मठिया मुसहर टोली में छापेमारी में शराब का तस्कर गिरफ्तार
विजयीपुर. स्थानीय पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार शाम मठिया मुसहर टोली में छापेमारी कर देसी चुलाई शराब की खेप बरामद की.
विजयीपुर. स्थानीय पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार शाम मठिया मुसहर टोली में छापेमारी कर देसी चुलाई शराब की खेप बरामद की. थानाध्यक्ष रविशंकर कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि गांव के प्रभु मंडल ने यूपी से प्लास्टिक की दो बोरियों में अवैध शराब लाकर छिपाकर रखी है. इसके बाद गश्ती पर निकले एएसआइ अशोक कुमार की टीम ने मौके पर पहुंचकर छापा मारा और दो बोरियों में रखी 500-500 एमएल की कुल 92 बोतल देसी चुलाई शराब बरामद की. पुलिस ने आरोपित प्रभु मंडल को घटनास्थल से ही गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गये शराब तस्कर के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज करते हुए उसे रविवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. पुलिस ने क्षेत्र में शराब के अवैध कारोबार पर निगरानी और कड़ी करने की बात कही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
