गोपालपुर में शराब तस्कर गिरफ्तार, 89 लीटर शराब व बाइक बरामद
गोपालगंज. उत्पाद विभाग की टीम वाहन जांच के दौरान 89 लीटर शराब और एक बाइक के साथ शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है.
गोपालगंज. उत्पाद विभाग की टीम वाहन जांच के दौरान 89 लीटर शराब और एक बाइक के साथ शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई गोपालपुर थाने के कोर्ट नराहवा मिडिल स्कूल के पास की गयी, जहां टीम ने एक शराब तस्कर को पकड़ लिया. गिरफ्तार तस्कर गोपालपुर थाना क्षेत्र के बनकटा गांव निवासी महेश कुमार मांझी, पिता हरकेश मांझी के रूप में हुई है. पुलिस ने उसके पास से 89 लीटर शराब बरामद की, जिसे वह अवैध तरीके से परिवहन कर रहा था. साथ ही एक बाइक भी जब्त की गयी. उत्पाद अधिकारी ने बताया कि महेश कुमार मांझी को मध्य निषेध अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. साथ ही चुनाव को ध्यान में रखते हुए आगामी दिनों में इस तरह की छापेमारी लगातार जारी रहेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
