लायंस क्लब ऑफ गोपालगंज ने पुलिस थानों में बांटी फर्स्ट एड किट, आपात सेवाओं को मिलेगी मजबूती
थावे/गोपालगंज. लायंस क्लब ऑफ गोपालगंज द्वारा रविवार को जिले के विभिन्न पुलिस थानों और इकाइयों में फर्स्ट एड किट का वितरण किया गया.
थावे/गोपालगंज. लायंस क्लब ऑफ गोपालगंज द्वारा रविवार को जिले के विभिन्न पुलिस थानों और इकाइयों में फर्स्ट एड किट का वितरण किया गया. इस कार्यक्रम में लायंस क्लब के डिस्ट्रिक्ट फर्स्ट एड चेयरपर्सन डॉ ओपी तिवारी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. कार्यक्रम के तहत आंबेडकर चौक ट्रैफिक पुलिस टीम, पुलिस वाहन 112, नगर थाना, पुलिस लाइन, महिला थाना, थावे थाना समेत कई महत्वपूर्ण इकाइयों को फर्स्ट एड किट उपलब्ध कराये गये. क्लब का उद्देश्य पुलिस बल को आपात स्थिति में तुरंत प्राथमिक उपचार की सुविधा उपलब्ध कराना है, जिससे दुर्घटनाओं या आकस्मिक घटनाओं में त्वरित सहायता दी जा सके. इस मौके पर लायंस क्लब ऑफ गोपालगंज के अध्यक्ष डॉ सुनील कुमार, सचिव सुनील कुमार, नरेंद्र कुमार पंकज, अमित रूंगटा, संदीप परासर, विजय केडिया, डॉ आशीष तिवारी, रजनीश कुमार, राजू सहित अन्य लायन सदस्य मौजूद रहे. मुख्य अतिथि डॉ ओपी तिवारी ने क्लब की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि फर्स्ट एड किट दुर्घटना या आकस्मिक स्थिति में त्वरित चिकित्सा सहायता प्रदान करने में अत्यंत उपयोगी है. उन्होंने कहा कि लायंस क्लब ऑफ गोपालगंज का यह प्रयास सराहनीय है और इससे पुलिस कर्मियों को भी आपातकालीन स्थिति में लाभ मिलेगा. लायंस क्लब ने आगे भी इसी तरह सामाजिक हित के कार्य जारी रखने का संकल्प दोहराया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
