दुबई के अबू धाबी में काम करने गये मजदूर की मौत, शव पहुंचते ही परिजनों में मचा कोहराम
गोपालगंज. विदेश में मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करने गये एक युवक की मौत की खबर से पूरे गांव में मातम छा गया.
गोपालगंज. विदेश में मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करने गये एक युवक की मौत की खबर से पूरे गांव में मातम छा गया. घटना विशंभरपुर थाना क्षेत्र के बनकट गांव की है, जानकारी के अनुसार महंत गिरि के पुत्र अखिलेश गिरि की मौत दुबई के अबू धाबी में काम करने के दौरान हो गयी. 13 दिन पहले ही वे रोजगार की तलाश में विदेश गये थे ताकि अपने परिवार की गरीबी और पेट की आग बुझा सकें. शव जैसे ही गांव पहुंचा, पूरे इलाके में सन्नाटा पसर गया. परिजनों के बीच कोहराम मच गया. मौत की सूचना मिलने के बाद पत्नी रीना देवी बार-बार बेहोश हो रही थी और कह रही थी हमरा के छोड़के कहां चल गईनी, अब हम केकरा सहारे रहीम. मृतक के चार छोटे-छोटे बच्चे रानी गिरि, अंश गिरि, यासमीन गिरि और आयाश पिता के निधन के बाद अनाथ हो गये हैं. गांव में हर कोई एक ही सवाल पूछ रहा है. अब इन मासूमों की परवरिश कैसे होगी. यह घटना पूरे बनकट गांव को झकझोर गयी है. मृतक की मां और पत्नी दहाड़ मारकर रो रही थीं, जबकि ग्रामीणों की आंखों में भी आंसू थे. घटना की सूचना पर विधायक प्रतिनिधि छोटन पांडेय, मुखिया प्रतिनिधि रामाशीष यादव, अनिल मिश्रा सहित कई जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे और परिजनों को सांत्वना दी. उन्होंने हर संभव मदद का भरोसा दिया. वहीं, शव देखने के लिए दरवाजे पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. गांव में चारों ओर मातमी सन्नाटा है और हर कोई अखिलेश की असमय मौत पर गहरा शोक जता रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
