बसडिला में छठ घाट पर आपसी विवाद में चाकूबाजी, युवक गंभीर रूप से घायल, रेफर
गोपालगंज. नगर थाना क्षेत्र के बसडिला गांव में छठ घाट पर कार्य करने के दौरान आपसी विवाद में एक युवक पर पेट पर चाकू से हमला कर दिया गया.
गोपालगंज. नगर थाना क्षेत्र के बसडिला गांव में छठ घाट पर कार्य करने के दौरान आपसी विवाद में एक युवक पर पेट पर चाकू से हमला कर दिया गया. इस हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल बसडिला गांव के निवासी शुभ लाल साह के पुत्र सोनू कुमार बताये गये हैं. जानकारी के अनुसार, सोनू कुमार अन्य युवकों के साथ छठ घाट की सफाई और सजावट का कार्य कर रहा था. इसी दौरान किसी बात को लेकर दो पक्षों में कहासुनी हो गयी. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि एक युवक ने सोनू के पेट पर चाकू से हमला कर दिया. हमले में सोनू के पेट और हाथ में गंभीर चोट आयी. स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में घायल युवक को सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है. उसकी हालत गंभीर बतायी जा रही है. घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. पुलिस ने बताया कि आरोपित की पहचान की जा रही है, जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जायेगा. इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है, वहीं छठ घाट पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
